ACTION : हिलसा उपकारा के दो अधिकारियों को किया गया निलंबित..
नालंदा:-हिलसा उपकारा के सहायक अधीक्षक गौतम कुमार एवं कृष्ण कुमार रजक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.उन्हें निलंबित करने के साथ ही उनके विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
दोनो अधिकारियों पर यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई है.इस वीडियों के आधार पर दोनो अधिकारियों पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे वहीं वीडियो के वायरल होने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा पूरे प्रकरण की जांच अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा द्वारा कराई गई।दोनो अधिकारियों ने22अक्टूबर को पूरे प्रकरण की जाँच की थी।
जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कारा एवं सुधार सेवायें निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) द्वारा हिलसा उपकारा के तत्कालीन सहायक अधीक्षक-सह-प्रभारी उपाधीक्षक कृष्ण कुमार रजक को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु आरोप पत्र गठित करने का आदेश अधीक्षक, उपकारा हिलसा को दिया गया है।
हिलसा उपकारा में प्रतिबंधित सामग्रियों के प्रवेश निषेध हेतु अधिकृत सहायक अधीक्षक गौतम कुमार को प्रथम दृष्टया जिम्मेवार मानते हुए विभाग द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया है। अधीक्षक, उपकारा हिलसा को उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।