जहरीली शराब मामले मे बड़ी कार्रवाई : नालंदा में जहरीली शराब से मौत मामले में आरोपी के अवैध घरों को किया जा रहा है ध्वस्त
Edited By:
|
Updated :11 Feb, 2022, 11:23 AM(IST)
Reported By:


Nalanda:-शराब माफिया के खिलाफ नालंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस ने बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मोहल्ला में शराब माफिया के घर बुलडोजर चलाया है.
बतातें चले कि नालंदा के छोटी पहाड़ी इलाके में जनवरी माह में एक दर्जन से ज्यादा लोगों कौ मौत जहरीली शराब से हो गई थी.एक्शन मे आई प्रशासन की टीम ने छोटी पहाड़ी मुहल्ले से महिला समेत कई शराब कारोबारी को गिरप्तार किया था.इस इलाके में कई मकान अवैध रूप से बनाए गए थे.प्रशासन ने अब इन अवैध मकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.आज प्रशासन की टीम भारी पुलिस टीम के साथ मिलकर 19 चिन्हित मकान को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया जा रहा है.