MURDER : NALANDA में दहेज की बलिवेदी चढी नवविवाहिता..मौके से फरार हुए ससुरालवाले


NALANDA:-बिहार के नालंदा में एक विवाहिता दहेज की बलिवेदी चढ गई...यह घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के बेलदारिया गांव की है जहां ससुराल वालों ने नवविवाहिता कविता देवी की गला दबाकर हत्या कर दिया और इसके बाद शव छोड़कर फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलने पर लड़की के मायके वाले मौके पर पहुंचे.मृतका के पिता नरेश चौहान का आरोप है कि 2 साल पहले अपनी बेटी की शादी सरमेरा थाना क्षेत्र के बेलदारिया गांव निवासी धनंजय कुमार से की थी .शादी के बाद से ही दो लाख रुपये नगद और एक बाइक की मांग दामाद द्वारा किया जारहा था मगर हम लोग इसे देने में असमर्थ थे जिसके कारण पूर्व में भी कविता के साथ मारपीट की गई थी.बीती रात सास, ससुर, ननद ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
धनंजय गुजरात में काम करता है और वह घर पर मौजूद नहीं था पिता का आरोप है कि उसके ही इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।