अपहृत दीपक को नक्सलियों ने किया रिहा : 23 OCTOBER को लेवी के लिए नक्सलियों ने दीपक का किया था अपहरण


LAKHISARAI:- राहत भरी खबर बिहार के लखीसराय जिला से हैं जहां नक्सलियों ने अपहृत दीपक को रिहा कर दिया है। तीन दिनों तक अपने चंगुल में रखने के बाद नक्सलियों ने कजरा स्टेशन के समीप दीपक को रिहा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रिहाई के पीछे नक्सलियों के द्वारा मोटी रकम लेने की बात कही जा रही है। अब दीपक अपने परिवार के साथ है। दीपक की रिहाई के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। नक्सलियों के चंगुल में दीपक का एक-एक पल कैसे बीता खूद दीपक ने बयां किया है। आपको बता दें कि बीते 23 अक्टूबर की देर शाम पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा राजपूर गांव से नक्सलियों ने दीपक को उसके घर से ही अगवा कर लिया था। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था।
पुलिस ने घटनास्थल से AK-47 रायफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया था। अब दीपक अपने परिवार के साथ है और काफी खुश है। लेकिन नक्सलियों के द्वारा दीपक के साथ किए गए बर्बरता को याद कर दीपक और उसके परिजन सिहर जाते हैं।वहीं दीपक की रिहाई में पैसे के लोन-देने कम मुद्दे पर परिजन और पुलिस ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।