मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत : कमरे में छत से लटका मिला शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका


MUZAFFARPUR : जिले के कटरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के एक कमरे में छत से लटका हुआ मिला। परिजनों का आरोप है की हत्या करके उसे कमरे में लटका दिया गया।
मृतक की पहचान अंकित ठाकुर (25) के रूप में हुई है। वह अपराधी सावन ठाकुर का चचेरा भाई था। अंकित के बारे में पुलिस का कहना है वह भी शराब केस में जेल जा चुका है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई लेकिन ऐसा कोई सुराग नहीं मिला। जिससे घटना की गुत्थी सुलझ सके। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण सामने आएगा।
वहीं परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है की उसकी हत्या की गई है। क्योंकि मृतक के शरीर पर नाखून के जख्म होने के निशान पाए गए हैं। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि घर के लोग मीडिया के समक्ष कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहे हैं। पुलिस भी परिजन के बायान का इंतजार कर रही है।
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट ...