मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर की चोरी : कंधे पर लादकर ले उड़े बदमाश, मामला जान अधिकारी हैरान

Edited By:  |
muzaffarpur me mobile tower ki chori muzaffarpur me mobile tower ki chori

मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां एक बार फिर मोबाइल टावर चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर आए लोगों ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया और फिर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही ले उड़े। बताया जा रहा कि आरोपियों ने नट-बोल्ट भी नहीं छोड़ा।

मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी के न्यू कॉलोनी बालू घाट का बताया जा रहा है जहां मोबाइल टावर और उसके उपकरण की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल मोबाइल कंपनी की एक टीम अपने बंद पड़े टावर के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची तो टावर को मौके से गायब देख हैरान रह गयी। मौके पर मौजूद कर्मियों ने पूरे मामले की जानकरी अपने बड़े अधिकारियों को दी। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया। छानबीन में पता चला कि कुछ आरोपियों ने 4, 5 महीने पहले ही पूरे प्रकरण को अंजाम दिया है।

वहीँ FIR दर्ज होने के बाद टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि मोबाइल टॉवर की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले को लेकर पता करने पर पता चला कि 4 से 5 महीने पहले ही टावर को ले जाया गया और अब एफ आई आर दर्ज कराई गई है तो मामला संदिग्ध है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

चंदन चौधरी की रिपोर्ट