मुजफ्फरपुर गैंगरेप का पर्दाफाश : पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी, शराब पार्टी के बाद घटना को दिया अंजाम
मुजफ्फरपुर : खबर है मुजफ्फरपुर से जहां पुलिस ने गैंगरेप का पर्दाफाश कर दिया है। घटना में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मुजफ्फरपुर के डीएसपी (पूर्वी) मनोज पांडेय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि ठोस साक्ष्य के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई है। शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।
मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है जहां शराब पार्टी के बाद कुछ युवकों ने एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी थी। आखिरकार इस घटना में शामिल 3 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इनकी पहचान औराई के संभूता गांव के सानू चौधरी, गौरव कुमार झा और दीपक कामती के रूप में हुई है।
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य दो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्हे भी शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा। डीएसपी पूर्वी ने कहा की ठोस साक्ष्य के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई है। इनके खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।
वहीँ पीड़िता के पिता के बयान पर इन 3 आरोपियों के अलावा 2 और युवकों को नामजद करते हुए FIR दर्ज कराया गया है। घटना में इन तीनों आरोपियों के साथ ज्ञानू और कुंदन झा भी शामिल थे। पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया की तीन नहीं बल्कि पांच आरोपियों ने मिलकर उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया था।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया की इन पांचों के अलावा चार-पांच और भी युवक थे जो इनके दोस्त थे और जजुआर गांव से आए थे। इन सब ने मिलकर एक स्कूल के बाहर शराब का सेवन किया था। इसके बाद मेला में गए थे। वहां आर्केस्ट्रा हो रहा था। लेकिन, कुछ विवाद के कारण आर्केस्ट्रा बंद हो गया। वहां से इनके सभी दोस्त चले गए। ये पांचों जब घर लौट रहे थे तो उसकी समय उनकी बेटी और अपनी चार सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान सभी आरोपियों ने रास्ता रोक कर एक को जबरन पने साथ गाछी में ले गए जबकि बाकि लड़कियां मौके से भाग निकली।
इसी बीच वह किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर सुरक्षित अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पीड़िता के पिता को दी। वे लोग जब गाछी में पहुंचे तो देखा की बेटी बेहोश पड़ी थी और उसके गले और पैर पर जख्म के निशान थे। वहां से उसे लेकर फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
चन्दन चौधरी की रिपोर्ट