भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : मुजफ्फरपुर DAO सुधीर कुमार 19 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
डेस्क:- पटना में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुधीर कुमार को19हजार रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने पटना स्थित उनके आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी के जेवर और निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पटना के घर से14लाख कैश, 250ग्राम सोना बरामद
गिरफ्तारी के बाद पटना के रूपसपुर स्थित ए/61, रानी कुंज, आनंद विहार कॉलोनी, अंबेडकर पथ पर स्थित उनके तीन मंजिला भवन में छापेमारी की गई।
निगरानी विभाग के मुताबिक, पटना के अंबेडकर पथ स्थित आनंद बिहार कॉलोनी में14 लाख सुधीर कुमार के तीन मंजिला मकान से करीब14 लाख रुपये नकद, 250 ग्राम से अधिक सोने और चांदी के आभूषण, बैंक खातों और जमीन से जुड़े कई कागजात बरामद किए गए।
पटनासेविवेक कुमार रॉय





