CRIME NEWS : गोपालगंज में छत पर सो रही थी युवती..तभी हो गई बड़ी वारदात..


Gopalganj:-खबर गोपालगंज से है..यहां छत पर सो रही लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई.इस घटना में ऑनर कीलिंग की आशंका जताई जा रही क्योंकि मृतका के परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
निर्मम हत्या की यह घटना गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव की है. मृतका की पहचान उषा कुमारी के रूप में की गई है.जो विक्रमा साह की 16 वर्षीय पुत्री थी.वारदात के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि लड़की छत पर सोई हुई थी.इसी दौरान अहले सुबह उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई.पुलिस घटना के पीछे प्रेम- प्रसंग की वजह मान कर जांच कर रही है.
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है.वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा.फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है और परिजनों की तलाश कर रही है.