सिगरेट के लिए मर्डर : पटना सिटी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, आधी रात में दुकान नहीं खोलने पर दो भाइयों को मारी गोली

Edited By:  |
Reported By:
 Murder for cigarette in Patna city  Murder for cigarette in Patna city

PATNA CITY :पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर के रहने वाले रमन दास और रुदल दास को अपराधियों ने उनके दरवाजे पर ही गोलियों से भून डाला। बताया जाता है कि अपराधी गुटका और सिगरेट लेने के लिए उनके पास रात में आए थे लिहाजा रात की बात कहकर दोनों ने दुकान फिर खोलने से मना कर दिया, जिसके बाद अपराधियों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके बाद मौके पर ही एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से NMCH में भर्ती है।

सिगरेट और गुटखा के लिए मर्डर

बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गये। दोनों भाई मकसूदपुर गांव के रहने वाले हैं। घर के पास में ही दुकान चलाते हैं। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी, फतुहा एसडीपीओ, थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

इसके बाद रुदल दास को पहले स्थानीय लोगों ने फतुहा स्थिति निजी हेल्थ सेंटर पहुंचा दिया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। वहीं, रुदल की मां लालमणि देवी ने बताया कि रमन रविदास घर के पास ही एक किराना दुकान चलाता था। रात में दुकान बंद कर वह घर आ गया था। रात में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने दुकान खोलकर सिगरेट और गुटका देने की मांग की और नहीं देने पर गोली मार दी।

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लिया और अपराधियों को पता लगाने में जुट गई है। स्थानीय लोगों में इस बात से काफी आक्रोश भी है कि अपराधी खुलेआम घटना का अंजाम दे रहे हैं और अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे पटना सिटी क्षेत्र में लगातार कहीं-न-कहीं घटनाएं लगातार घट रही हैं और प्रशासन लाचार है। वहीं, अपराधियों द्वारा खुली चुनौती दी जा रही है।

पटना सिटी के अन्य थानों में भी लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं। वहीं, प्रशासन को अपराधी चुनौती दे रहे हैं और अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहा है, जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है।