तंत्र-मंत्र के शक में गला रेतकर हत्या : पिता-पुत्र ने दिया वारदात को अंजाम, किशनगंज पुलिस का बड़ा खुलासा

Edited By:  |
Reported By:
 Murder by slitting throat on suspicion of Tantra Mantra in Kishanganj  Murder by slitting throat on suspicion of Tantra Mantra in Kishanganj

KISHANGANJ :दुनिया मंगल ग्रह और चांद तक पहुंच गई है लेकिन आज भी अंधविश्वास में लोग फंसे हुए है और किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करते। दरअसल, किशनगंज पुलिस द्वारा हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जहां पिता ने अपने दो बेटों के साथ एक व्यक्ति की जघन्य तरीके से हत्या कर दी।

दरअसल, कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में 2 नवम्बर को हुई एक व्यक्ति की हत्या का उद्भेदन एसपी द्वारा गठित टीम ने कर लिया है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर SDPO गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। पकड़ा गया आरोपी मोहन लाल चौपाल और उसका बेटा करण कुमार और धीरेन कुमार है। एसपी सागर कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवम्बर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के बूढ़ीमारी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसमें मृतक सतीश लाल चौपाल की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कोचाधामन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। इसके बाद एसडीपीओ-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

टीम द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान करते हुए घटना का उद्भेदन कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पिता और पुत्र ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। घटना स्थल से आरोपी का चप्पल, गमछा, तीन आरोपियों का मोबाइल और कचिया बरामद किया गया है।

बदले की भावना से सतीश की हुई थी हत्या

एसपी सागर कुमार ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मृतक सतीश चौपाल ने तथाकथित रूप से काला जादू किया था। मृतक सतीश लाल चौपाल द्वारा दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर अन्य परिजनों को भी कालू जादू करने की बात कही जा रही थी। इसी कारण बदले की भावना से षड़यंत्र के तहत बांस झाड़ी में ले जाकर सतीश चौपाल की हत्या की गई।

टीम में ये थे शामिल

घटना के उद्भेदन के लिए एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में गठित टीम में डीआईयू प्रभारी रंजय कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा, एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार, तकनीकी सेल के इरफान, मनीष, कोचाधामन थाना के चौकीदार राजेंद्र और दीपक शामिल थे। एसपी ने कहा कि अनुसंधानकर्ता को शीघ्र ही आरोप-पत्र समर्पित करने को कहा गया है।