सनसनी : SIWAN में घर से बुलाकर MURDER...
Edited By:
|
Updated :07 Mar, 2023, 05:26 PM(IST)
DESK:-खबर सीवान से है..जहां घर से बुलाकर व्यक्ति की हत्या कर दी गई....हत्या की सूचना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है..वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
हत्या की यह वारदात सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के सिसवा कोडड गांव में हुई है.मृतक की पहचान की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। मृतक के पिता जनक यादव ने बताया कि सुबह में मेरे गांव के अशोक यादव और दिनेश यादव घर आए और मेरे बेटे को घर से बुलाकार ले गए। उसके एक घंटे बाद गांव से कुछ दूरी पर तरवारा थाना क्षेत्र के सिसवां कोड़ड़ गांव में चिमनी के पास सड़क किनारे उसकी हत्या कर दी।
वहीं हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.