Bihar News : मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा भी बरामद
MUNGER : मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और मौके से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी ही मिलकर इस गोरखधंधे का संचालन कर रहे थे।
मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मुंगेर पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनके घर से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसके साथ ही अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा औजार भी बरामद किया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगटा थाना क्षेत्र के माल पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित करता है. जो लगातार पिस्तौल तैयार कर अपराधियों और बदमाशों को बेच रहा है।
हथियारों का जखीरा बरामद
एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे माल पौकड़ी गांव पहुंची और बबलू मंडल के घर की घेराबंदी की, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया, जहां से 7 देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 2 लैथ मशीन, 17 अर्धनिर्मित वैरल, 1 ड्रील मशीन सहित हथियार बनाने का ढेर सारा उपकरण जब्त किया।
इसके साथ ही पुलिस ने बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल एवं उसकी पत्नी फुलवा देवी को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू की टीम, क्यूआरटी खड़गपुर की टीम शामिल थी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने हथियार तस्कर के घर से एक अपाची मोटर साइकिल और एक सूमो विक्टा को भी जब्त किया है।
इन्हीं वाहनों से पति-पत्नी दोनों हथियार की डिलीवरी करते थे। दोनों वाहन की जांच करायी जा रही है। शंका है कि दोनों वाहन चोरी की हो सकती है। पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है ताकि पति-पत्नी के अलावे कौन-कौन इस गलत कारोबार में शामिल है, उसका पता लगाया जा सके।
(मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट)