चेन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा : रांची पुलिस ने घटना में शामिल 2 आरोपी युवकों को दबोचा

Edited By:  |
chen snaching giroh ka khulasa chen snaching giroh ka khulasa

रांची: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से सामने आ रही हैजहां लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पकड़े गए आरोपियों में मो. नौशाद और जेवर दुकानदार रवि कुमार चौरसिया शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बरनाबास अस्पताल के पास एक युवती के साथ चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और स्नैचर नौशाद के साथ-साथ जेवर व्यवसाई रवि कुमार चौरसिया को भी गिरफ्तार कर लिया,जो चुराए गए गहनों की खरीद-फरोख्त में शामिल था.

बता दें कि रांची में लगातार बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं के बीच पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--