JHARKHAND NEWS : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झामुमो ने चाईबासा में दिया धरना, मंत्री दीपक बिरुवा हुए शामिल
चाईबासा : झामुमो जिला समिति द्वारा मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सरना धर्म कोड की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी , जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सूरेन, जिला अध्यक्ष सोना देवगन, जिला सचिव राहुल आदित्य सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. केंद्र सरकार, भाजपा सरकार से आदिवासियों के हक अधिकार पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए होने वाले जातिय जनगणना में आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की मांग की. अन्यथा सड़क से लेकर सदन तक, पूरे राज्य भर में और जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक धरना प्रदर्शन करने और हर हाल में, किसी भी कीमत पर आदिवासियों का पहचान सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की.
मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी ने कहा कि झारखंड सरकार , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आदिवासियों का अलग धर्म कोड , सरना धर्म कोड की मांग के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा भारत सरकार को भेजी गई है. अब केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सरना धर्म कोड दिया जाना है. जिसे नहीं दिया जा रहा है. जब तक सरना धर्म कोड नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जारी रहेगा. लोकसभा में भी सरना धर्म कोड देने की मांग की जाएगी. पूरे राज्य भर के साथ ही दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और हर हाल में आदिवासियों की पहचान, भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए सरना धर्म की मांग की जाएगी. जिस तरह झारखंड लड़ के लिया है, इसी तरह सरना धर्म कोड भी लड़ कर लेंगे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--