MI Retention List IPL 2025 : मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Edited By:  |
 Mumbai Indians announced the name of the captain  Mumbai Indians announced the name of the captain

MUMBAI :मुंबई इंडियंस ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पाांडया, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को बरकरार रखने की घोषणा की है। हार्दिक आगामी आईपीएल 2025 सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे। मुंबई इंडियंस की सफलता के पीछे इन खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन और टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता रही है।

मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी ने कहा कि "हमारा हमेशा से मानना रहा है कि परिवार की ताकत उसकी मजबूती में होती है और हाल की घटनाओं के दौरान हमारा यह विश्वास और गहरा हुआ है। हमें खुशी है कि मुंबई इंडियंस की विरासत को जसप्रीत, सूर्या, हार्दिक, रोहित और तिलक जैसे खिलाड़ी आगे बढाएंगे। ये खिलाड़ी हमारी टीम और क्रिकेट के उस ब्रांड के पर्याय बन गए हैं, जिसके लिए हम सब खड़े हैं।

पिछले महीने मुंबई इंडियंस कोर ग्रुप ने कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर टीम के लिए एक साझा दृष्टिकोण बनाने का काम किया। यह एकीकृत प्रयास हमारे कोर ग्रुप, हमारे प्रशंसकों और अन्य हितधारकों के बीच मजबूत विश्वास को बनाने की एमआई की प्रतिबद्धता को फिर से स्थापित करता है। हम हर किसी की उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन किकेट खेलनेका प्रयास करेंगे।”

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए कई खिताब जीतनेवाले अभियानों के स्तंभ रहे हैं और लीग में टीम की सफलता में लगातार योगदान दिया है। इन दिग्गजों में तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जो आईपीएल की सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरे हैं, जो मैदान पर नई ऊर्जा और कौशल लेकर आए हैं। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी ने मैच जीतनेवाला प्रदर्शन किया है, जिससे न केवल जीत मिली है, बल्कि प्रशंसकों के साथ एक गहरा रिश्ता भी बना है, जो हर सीजन में उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं।

2011 से रोहित शर्मा, 2013 से जसप्रीत बुमराह, नौ आईपीएल संस्करणों से सूर्य कुमार यादव, आठ से हार्दिक पांड्या और 2022 से तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं। टीम के साथ उनका मजबूत इतिहास मुंबई इंडियंस के मूल्यों के प्रति उनके समर्पण और साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के तौर पर वे मजबूती और उत्कृष्टता की एमआई भावना को मूर्तरूप देने का काम करते हैं। साथ ही टीम को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के साझा लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करते हैं।