मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : देवघर DC ने सारठ में महिलाओं से योजना में आने वाली शिकायतें सुनी, अविलंब सुधार का दिया भरोसा
Edited By:
|
Updated :09 Aug, 2024, 05:22 PM(IST)
Reported By:
सारठ : देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने सारठ पंचायत सचिवालय में संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिये.
बता दें कि इस योजना में कई त्रुटियों की शिकायत उपायुक्त को मिल रहा था. इसके समाधान हेतु उपायुक्त ने शिविर का निरीक्षण किया. इस मौके पर महिलाओं से इस योजना में आने वाली शिकायतें भी सुनी. वहीं उपायुक्त ने कहा कि कुछ त्रुटियां हैं जिन्हें अविलम्ब सुधार किया जाएगा. हालांकि पूरे राज्य में जितना फॉर्म ऑनलाइन रजिस्टर हुआ है. देवघर जिला में अकेले 57 हजार फॉर्म ऑनलाइन हो गया है. अभी ऑफ लाइन फॉर्म जमा लिया जा रहा है. इस दौरान मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल,सारठ बीडीओ चन्दन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.