मुख्यमंत्री का सारठ दौरा 9 अक्टूबर को : डीसी और एसपी ने सीएम के आगमन को लेकर सारठ के सिकटिया बराज का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
mukhyamantri ka saarath daura 9 octoober ko mukhyamantri ka saarath daura 9 octoober ko

देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सारठ आगमन को लेकर देवघर के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सारठ प्रखंड के सिकटिया बराज का जायजा लिया. सीएम सारठ प्रखंड स्थित सिकटियां बराज में 524 करोड़ की लागत से मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना की आधारशिला रखेंगे.



बता दें कि मुख्यमंत्री 9 अक्टूबर को सारठ आ रहे हैं. सारठ प्रखंड स्थित सिकटियां बराज में मुख्यमंत्री 524 करोड़ की लागत से मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना की आधारशिला रखेंगे. आज सीएम के आगमन को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंग डुंग, मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, सारठ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका, जिले के कई अधिकारी एवं सारठ विधानसभा के झामुमो के पूर्व प्रत्याशी परिमल कुमार सिंह ने हैलीपेड, सभा स्थल, शिलान्यास स्थल आदि जगहों का निरीक्षण किया.