मुख्यमंत्री आज आयेंगे सारठ : सारठ में 524 करोड़ रुपए की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास
देवघर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज देवघर आयेंगे. मुख्यमंत्री देवघर के सारठ में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
बता दें कि सारठ प्रखण्ड स्थित सिकटिया में 524 करोड़ रुपए की लागत से सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास सीएम के हाथों होगा. इसमें देवघर और जामताड़ा जिले के किसानों को पटवन का लाभ मिलेगा. देवघर जिला के सारठ व कर्रों प्रखण्ड एवं जामताड़ा जिला के विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखण्ड के किसानों को इससे लाभ मिलेगा. इधर मुख्यमंत्री का सारठ आने का समय 1 बजे निर्धारित है एवं एक बजकर 10 मिनट में शिलान्यास करेंगे. सीएम दो बजे सभा स्थल पर लोगों को सम्बोधन करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री सारठ के सिकटिया बाराज के समीप मेगा पावर लिफ़्ट इरीगेशन योजना की आधारशिला रखेंगे. यह योजना आने वाले दिनों में किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली है.