26 साल बाद मिली सजा : पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैगस्टर केस में मिली 10 साल की सजा ..

Edited By:  |
MUKHTAR ANSARI KO 10 SAAL KI SAZA. MUKHTAR ANSARI KO 10 SAAL KI SAZA.

DESK:-बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से है..यहां मऊ के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई गई है.सजा के साथ ही 5 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.मुफ्तार अंसारी को यह सजा एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई है.यह सजा 26 साल पुराने मामले में सुनी गई है.1996 में उनके खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ था.

सरकारी अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ वैसे तो 54 केस हैं। लेकिन गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई के लिए 5 केस को आधार बनाया गया था। इन 5 में 2 वाराणसी, 2 गाजीपुर और एक चंदौली में हुए केस थे। 1996 में ये केस दर्ज हुए थे। 26 साल के बाद आज कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई है फैसला सुनाया है।

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह पर सदर कोतवाली में 1996 में गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमा कायम हुआ था। इस समय मुख्तार अंसारी एक दूसरे मामले में बांदा जेल में बंद हैं.


Copy