हार गया मुखिया का चुनाव : तो मुखिया प्रत्याशी ने रच डाली लूट की साजिश:पुलिस ने लूट के समान के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
ANCHOR :..आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक मुखिया प्रत्यासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया दो दो लूट की घटना को अंजाम.....किशनगंज पुलिस ने उठाया राज पर से पर्दा...आरोपी मुखिया प्रत्यासी सहित दस लोग गिरफ्तार।लूट की राशि और लुटे हुए जेवरात को पुलिस ने किया जब्त।
KISHANGANJ:- पंचायत चुनाव में जिस प्रत्याशी ने मुखिया बनकर पूरे पंचायत की व्यवस्था को बेहतर करने का वादा किया था और कर्ज लेकर लाखों रूपये पानी की तरह फूंक दिया था पर चुनाव में मिली हार के बाद वह अपराधी बन गया और पंचायत चुनाव का दौरान लिय गे कर्ज को चुकाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने लगा।पुलिस ने लूट के दो मामलों में मुखिया प्रत्याशी मुहम्मद मसुद आलम को उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले पर विशेष जानकारी देते हुए किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 9 नवंबर किशनगंज थाना के प्रेम पुल के पास करीब 5 बजे संध्या में गैस एजेंसी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रूपये एवं कुछ कुछ देर बाद करीब 06ः30 बजे बहादुरगंज थाना अन्तर्गत बाभनटोली डायभर्सन पर विशनपुर के सोना-चाँदी व्यापारी के साथ हथियार के बल पर करीब तीन किलोग्राम चाँदी के जेवर की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और इन दोनो घटनाओं का खुलासा कर लिया गया है और हैरानी की बात समाने आई है कि इसमें हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में मुखियागिरी के लिए जनता से वोट मांगने वाले हारे हुए प्रत्याशी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
SP के अनुसार किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेतृत्व में बनी SIT ने पूरे मामला का खुलासा करते हुए मुखिया प्रत्याशी मुहम्मद मसुद आलम और उसके सहयोगियो को को गिरफ्तार कर लिया गया है।सबसे पहले मुहम्मद आलम की ही गिरफ्तारी हुई थी और उसने पूछताछ के क्रम में उसने अपने अन्य सहयोगियों तथा लूट की पूरी योजना को विस्तृत रूप से बताया। मसूद आलम की निशानदेही पर साबिर, मुस्लिम, राजू कुमार साह, प्रदीप चौधरी, नौशाद उर्फ शीतल एवं रतन कुमार शर्मा को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई राशि, जेवर, हथियार, मेाबाईल एवं बाइक जप्त किया गया।