मुजफ्फरपुर स्थित बागमती नदी में डूबे 4 युवक : 1 की मौत, 2 सुरक्षित बचा, 1 लापता
मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से है जहां कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में नदी में नहाने के दौरान4दोस्त एक साथ डूब गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 3 को बाहर निकाला गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई और 2 सुरक्षित बचा जबकि एक को अब तक नदी से नहीं निकाला जा सका है. लापता बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि अशोक मिश्र के घर पर पोते का उपनयन संस्कार कार्यक्रम होना है. इसमें सभी रिश्तेदार पहुंचे थे. वहीं आज दोपहर अंकित और आकाश अपने4दोस्तों के साथ नहाने के लिए बागमती नदी में चला गया. इस दौरान सभी युवकों के गहरे पानी में जाते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. चारों युवकों को डूबता देख स्थानीय लोग वहां नदी में कूद पड़े. तीन युवकों को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया गया जिसमें एक ने दम तोड़ दिया. वहीं दो सुरक्षित बाहर निकाला गया है. घटना से इलाक़े में सनसनी है.
वहीं घटना को लेकर कटरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है नहाने के दौरान डूबकर दो दोस्त की मौत हो गई है. बागमती नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. एक शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया है. बरामद शव की पहचान मधौल गांव के संजय सिंह पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है. आकाश का शव बरामद नहीं हो सका है जो बक्सर जिले का रहने वाला है. शव की बरामदगी को लेकर एसडीआरएफ को बुलाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.