यास्मीन फाउंडेशन ने 200 महिलाओं को सौंपे प्रमाणपत् : सांसद तारिक अनवर बोले– रोजगार ही सशक्तिकरण का रास्ता

Edited By:  |
MP Tariq Anwar said – Employment is the only way to empowerment MP Tariq Anwar said – Employment is the only way to empowerment

कटिहार:-कटिहार के विजय बाबू पोखर स्थित बियाडा परिसर के समीप यास्मीन फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में200महिलाओं एवं बच्चियों के बीच सिलाई व ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार के सांसद तारिक अनवर शामिल हुए।


प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं और बच्चियों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सांसद तारिक अनवर ने प्रमाणपत्र सौंपते हुए कहा कि यास्मीन फाउंडेशन द्वारा चलाए गए कौशल प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि “प्रमाणपत्र मिलने से युवतियों को रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी। वे चाहें तो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं।” सांसद ने आगे बताया कि200लाभार्थियों के बीच प्रमाणपत्र बांटा गया है और प्रयास रहेगा कि फाउंडेशन की गतिविधियां प्रखंड स्तर तक भी विस्तारित हों। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि “सरकारी आर्थिक सहयोग न मिलने से कई योजनाओं पर बेहतर ढंग से काम नहीं हो पाता। इसके बावजूद हम ग्रामीण क्षेत्रों में पहले भी मेडिकल कैंप लगवा चुके हैं और आगे भी पहल जारी रहेगी।


इस दौरान मीडिया ने जब बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार को लेकर सवाल पूछा तो सांसद तारिक अनवर ने स्पष्ट कहा कि इतनी बड़ी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को तत्काल समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि “चुनाव में शर्मनाक हार के बाद जिन लोगों की प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ देना चाहिए।


वहीं, नीतीश कुमार से गृह मंत्रालय वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “या तो उनसे मंत्रालय छीना गया है या उन्होंने दबाव में सरेंडर किया है। संभवतः भाजपा ने कुछ शर्तों के साथ मंत्रालय की मांग की होगी और उन्हें देना पड़ा होगा।”कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।