Bihar News : पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर एक्टिव हुए सांसद पप्पू यादव, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात, याद दिलाया सरकार का वादा
PATNA : पूर्णिया के विकास को लेकर नवनियुक्त सांसद पप्पू यादव पूरी तरह से एक्टिव हो गये हैं। हाल ही में सड़क परियोजनाओं को लेकर पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी लेकिन अब वे पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात की है।
पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर एक्टिव हुए पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात कर उन्हें पत्र के माध्यम से संसूचित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण और संचालन की घोषणा की थी लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो सका है। एयरपोर्ट के निर्माण हेतु पूर्णिया की जनता को केंद्र की सरकार से काफी उम्मीदें हैं इसलिए इस दिशा में यथाशीघ्र कार्रवाई शुरू की जाए।
गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग काफी लंबे अर्से से चली आ रही है। इसको लेकर समय-समय पर जनआंदोलन भी हो चुका है लेकिन अब सांसद बनने के बाद पप्पू यादव ने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू से मुलाकात की है।
याद दिलाया मोदी सरकार का वादा
सांसद पप्पू यादव ने पत्र में कहा है कि सरकार ने पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण और उसके संचालन की घोषणा की थी लेकिन अभी तक पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु कोई कार्य रूप तैयार नहीं हुआ है। ऐसा देखने से प्रतीत होता है। एयरपोर्ट निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार पर जो अभी तक एयरपोर्ट निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ है, यह कार्य करने में शिथिलता को दर्शाता है।
मेरा विचार है कि एयरपोर्ट निर्माण में जिस व्यक्ति या संस्थान की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है या किया जाना है। उसे बाजार मूल्य पर यानी स्थानीय भूमि सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई करने पर भूमि की उपलब्धता जल्द हो सकता है। उन्होंने जल्द से जल्द इस संदर्भ में सार्थक कार्रवाई कराने का कष्ट करने का मंत्री से अनुरोध किया है ताकि एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।