सांसद रामकृपाल यादव ने की मांग : बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन के लिए सांसद ने की धनराशि की मांग, बोले- 4 लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

Edited By:  |
Reported By:
MP demanded funds for Bihta-Aurangabad rail line, said - people of 4 Lok Sabha constituencies will get benefits MP demanded funds for Bihta-Aurangabad rail line, said - people of 4 Lok Sabha constituencies will get benefits

Desk: संसद के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना के लिए धनराशि आवंटित करने की मांग की।


सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण लगभग 128 किमी परियोजना बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन की चर्चा करते हुए रेल मंत्रालय से इस परियोजना के लिए त्वरित रूप से धनराशि आवंटित करने की मांग की।


उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण हो जाने से करीब 4 लोकसभा क्षेत्रों के नागरिक लाभान्वित होंगे। साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे।