मोतिहारी में अपराधी बेख़ौफ़ : फाइनेंस कर्मी को लूट के दौरान मारी गोली, हालत गंभीर

Edited By:  |
Reported By:
motihari me finance karmi ko apradhiyon ne mari goli motihari me finance karmi ko apradhiyon ne mari goli

मोतिहारी : अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहाँ अपराधियो ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि लूट के दौरान छीना झपटी में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। कर्मी के जख्मी होते ही अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहीँ घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

मामला हरिसिद्ध थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सेवराहा चौक के समीप उत्कर्ष फाइनेंस का कर्मी पैसे वसूल कर बैंक जा रहा था तभी पहले से रेकी कर रहे अपराधियो ने बाइक से पीछा कर फाइनेंस कर्मी से बैग छिनने का प्रयास किया इस बीच नोक झोंक होते होते अपराधियो ने उसे गोलों मार कर रुपए से भरा से भरा बैग छीन कर भाग निकले।

वहीँ घायल शख्स की पहचान बेतिया जिले के मझौलिया थाना निवासी नितीश कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। साथ ही पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।