MOTIHARI में CM : नीतीश कुमार ने योजनाओं के निरीक्षण के साथ ही ग्रामीणों से किया संवाद..

Edited By:  |
Reported By:
motihari me cm nitish ne political swal per sadhi chuupi. motihari me cm nitish ne political swal per sadhi chuupi.

Desk:-CM नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत पूर्वी चंपारण पहुंचे हैं..वे बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहें हैं.उन्हौने यहां के तालाब का भी निरीक्षण किया .इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत कई मंत्री और नेता और अधिकारी भी उनके साथ है.

निरीक्षण और संवाद ग्रामीणों से संवाद के बाद सीएम समाहरणालय पहंचेगे ,जहां वे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण के साथ ही राधाकृष्ण भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिला का दौरा किया .उन्हौने जिले के सिपाया में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया .यहां उन्हौने पोलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया.छात्र-छात्राओं के लिए बनाये गए छात्रावास का उद्घाटन किया..यहां पौधारोपण के साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जिसमें कई तरह के निर्देश दिए.