चतरा में 'पानी'से उजड़ा परिवार : दूषित पानी पीने से मां बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Edited By:  |
Mother and son die after drinking contaminated water Mother and son die after drinking contaminated water

चतरा : कहते हैं कि सर्दी हो या गर्मी या कोई भी मौसम पानी जीवन देता है. आपने वह स्लोगन तो सुना ही होगा कि जल ही जीवन है. लेकिन चतरा में आज एक परिवार की जान पर बन आई है, जिसका कारण भी जल ही है. चतरा में हंटरगंज प्रखण्ड, यहां NH-99 पर स्थित ब्लॉक मोड़ को समीप दूषित पानी पीने से एक परिवार उजड़ गया. मां बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में प्राथमिक उपचार के बाद बेटी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि नवाडीह निवासी मोती साव की पत्नी विमला देवी की अचानक तबियत बिगड़ गयी.। उसे इलाज के लिए शेरघाटी ले जा रहे थे,रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. शेरघाटी पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर वापस घर भेज दिया. वहीं 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत सुबह के करीब 4 बजे घर में ही हो गई, जबकि पुत्री नीलम देवी की हालत खराब होते देख कर चिकित्सा पदाधिकारी डा वेद प्रकाश ने बेहतर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मौत की खबर सुनकर अंचलाधिकारी सीताराम महतो,बीडीओ निखिल गौरव कामन कश्यप,थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घर वालों को संतावना दिया. साथ ही स्थिति का जायजा भी लिया. ग्रामीणों ने इसे डायरिया बताया. डॉक्टरों का कहना है कि ये वायरल बीमारी है. मामला जो भी हो, एक घर में मां-बेटी की एकसाथ मौत और बेटी का गंभीर रूप से बीमार पड़ना, कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट