Jharkhand News : निरसा में इनमोसा का मासिक बैठक, माइनिंग के दौरान जीरो टोलरेंस दुर्घटना पर चर्चा

Edited By:  |
Reported By:
Monthly meeting of INMOSA in Nirsa Monthly meeting of INMOSA in Nirsa

निरसा : इंडियन नेशनल मैन ऑफिशल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन के मुगमा एरिया ईसीएल का बैठक चिरकुंडा के एक सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव पीएन मिश्रा , क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह, खलील खान, समीर चक्रवर्ती, डीके पांडे सुकेन राय चौधरी और सुशील कुमार ने दिप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। इसके पहले जीएम स्व जेके बनर्जी को श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक के बारे में पीएन मिश्रा ने बताया कि इनमोसा के तरफ से हर माह में मासिक बैठक होती है. जिसका उद्देश्य है की ईसीएल माइनिंग के साथ-साथ कैरियर में वृद्धि हो. कार्य के दौरान कोलियरी में सेफ्टी सुरक्षा किस प्रकार रहे जिसपर चर्चा किया गया। खासकर आए दिन जो एक्सीडेंट दुर्घटनाए हो रही है उसे पर विशेष चर्चा किया गया ताकि एक्सीडेंट का टॉलरेंस शून्य किया जा सके। ईसीएल को लेकर वैसे सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया है। कार्य को लेकर संगठन में माइनिंग से जुड़े लोगों के भी जानकारी दी गयी।