KK पाठक पर कार्रवाई की मांग ! : MLC ने फिर उठाया स्कूल की टाइमिंग का मुद्दा ,CM के निर्देश की अनदेखी का आरोप..

Edited By:  |
MLC again raised the issue of school timings, accused KK Pathak of ignoring CM's instructions MLC again raised the issue of school timings, accused KK Pathak of ignoring CM's instructions

PATNA:-बिहार के सरकारी स्कूलों को 10 से 4 बजे खोलने का मुद्दा आज एक बार फिर से विधान परिषद में उठा है.विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के विधान पार्षदों ने कहा कि सीएम नीतीश ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल संचालित करने की घोषणा की थी,पर शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक इसका लिखित आदेश जारी नहीं किया हा जो कि सीएम के निर्देश का खुला उल्लंघन है.

विधान परिषद में सीपीआई सदस्य संजय सिंह ने पहले ये मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणा के बावजूद अभी भी स्कूल 9 बजे सुबह से 5 बजे तक ही चल रहा है।शिक्षा विभाग ने अभी तक अधिसूचना नही जारी की है.सीपीआई के एमएलसी संजय सिंह के इस सवाल का कांग्रेस के मदन मोहन झा और जेडीयू सदस्य संजीव सिंह भी समर्थन किया और सीएम का निर्देश नहीं मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

बताते चलें कि सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल में पठन-पाठन की टाइमिंग तो 10 बजे से 4 बजे तक दिया है पर स्कूल में शिक्षकों के आन-जाने को लेकर पूर्व के आदेश का ही पालन करने को कहा है,यानी शिक्षकों के 9 बजे स्कूल आना है और संध्य 5 बजे के बाद स्कूल से निकलना है.गौरतलब है कि सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट किया था कि सरकारी स्कूलों में क्लास सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी और शिक्षक क्लास शुरू होने से 15 मिनट पहले पहुंचेगें और छुट्टी के 15 मिनट बाद जायेंगे,पर इसको लेकर किसी तरह का आदेश अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है जिसकी मांग शिक्षक संघों के साथ ही विधान परिषद में पार्षदों द्वारा उठाया गया है.