एसपी से विधायक को जान का खतरा : NCP विधायक का पलामू एसपी पर गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला ?

Edited By:  |
 MLA makes serious allegations against Palamu SP  MLA makes serious allegations against Palamu SP

रांची:हुसैनाबाद से एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से उनकी जान को खतरा है और उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर है. पहले भी कई बार उनपर नक्सलियों का हमला हो चुका है. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि रिष्मा रमेशन की पदस्थापना पलामू पुलिस अधीक्षक के पद पर होने के बाद क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. पुलिस अधीक्षक नक्सलियों के प्रभाव को रोकने में विफल साबित हुई हैं. ऐसे में क्षेत्र में भी डर-भय बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रोड निर्माण करा रहे उनके छोटे भाई को भी निशाना बनाने की कोशिश नक्सलियों ने की है . उनके कार्यस्थल पर नक्सलियों ने हमला किया . उन्होंने कई बार इस ओर पुलिस और प्रशासन का ध्यान दिलाया, लेकिन वो सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और उनका पूरा परिवार नक्सलियों के निशाने पर हैं.