Bihar : कुंभ के मेले में मिला गुमशुदा बेटा, 8 माह से था गायब, घर के चिराग को देख खुशी से झूम उठे माता-पिता, पूरी स्टोरी जान हो जाएंगे इमोशनल
NAWADA :नवादा में 8 माह से बिछड़ा बेटा माता-पिता से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की मदद से मिल पाया है। कुंभ मेले ने नवादा से 8 माह से गुम हुआ 13 साल के अमरजीत को उसके परिवार से फिर मिला दिया है। वहीं, अपने बच्चों को वापस पाकर मां-बांप के चेहरे खिल उठे है।
कुंभ के मेले में मिला गुमशुदा बेटा
बता दें कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी सुजीत दास का 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार घर के नजदीक से पिछले आठ माह से लापता हो गया था। परिजन और पुलिस लापता अमरजीत की खोजबीन में जुटी थी। इसी दौरान वारिसलीगंज, माफी गांव के कुछ लोग प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला घूमने गए थे। उसी दौरान बालक की तस्वीर मेले के पास एक अनाथालय के बाहर लगी थी, जिसे देखकर गांव के लोग बालक को पहचान गए। कुंभ मेला घूमने गए गांव के दिलीप दास ने बालक के माता-पिता को बच्चे की तस्वीर भेजकर बच्चे के अनाथालय में रहने की सूचना दी। वहीं, स्वजन संबंधित पते पर पहुंचकर अपना गुमशुदा पुत्र को पाकर खुशी से झूम उठे।
8 माह से नवादा के इस गांव से था गायब
स्वजन 8 माह से खोए बालक को लेकर वारिसलीगंज थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने बालक को न्यायालय में प्रस्तुत किया और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद बालक को औपचारिक रूप से परिजनों को सौंप दिया। अमरजीत की मां काजल देवी ने बताया कि आठ महीने के इस कठिन समय में वह और उनके परिवार के लोग बेहद परेशान रहे।
बालक अमरजीत कुमार ने बताया कि अनिल पासवान नाम का शख्स 30 मई को बहला-फुसलाकर गया जंक्शन ले गया और किसी ट्रेन में सवार कर दिया, जिसके बाद बालक को किसी ने प्रयागराज स्थित अनाथालय पहुंचा दिया।
साइबर ठगों ने किया था शोषण
अमरजीत की मां काजल देवी ने बताया कि इस दौरान साइबर ठगों ने बच्चे को खोजने का झांसा देकर उनसे 10 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने UPI के माध्यम से दो लाख रुपये की मांग की थी लेकिन परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सिर्फ 10 हजार रुपये ही दे सका। मगर इस दौरान प्रयागराज में आयोजित कुंभ के महाआयोजन के दौरान एक परिवार को उनकी खोई हुई खुशी वापस मिल गई।