मिशन इंद्रधनुष अभियान : मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, बच्चों को 11 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य

Edited By:  |
mishan indradhanush abhiyaan mishan indradhanush abhiyaan

सरायकेला : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज सरायकेला सदर अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शून्य से 5 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का शुरुआत किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने स्वागत किया.



इस अवसर पर सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अभियान का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बच्चों को 11 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. उन्होंने राज्य के सभी अभिभावकों से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कराने की अपील की, ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके. इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी पर आस्था जताते हुए कहा कि इनके निर्देशन में जिले के विकास कार्यों को गति मिलेगी. जमशेदपुर एवं दुमका उपायुक्त के तौर पर उनकी कार्यशैली की मंत्री ने सराहना की और कहा कि उनके अनुभवों का लाभ जिला वासियों को मिलेगा. इस दौरान उप विकास अधिकारी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.