मंत्री रहते 12 किलोमीटर पैदल चलते थे नीतीश : औरंगाबाद की सभा में CM नीतीश ने लालू-राबड़ी शासनकाल के अपराध और खस्ताहाल सड़क की चर्चा की

Edited By:  |
MINISTER RAHTE 12 KILOMETER PAIDAL CHALTE THE CM NITISH MINISTER RAHTE 12 KILOMETER PAIDAL CHALTE THE CM NITISH

PATNA:-अटलजी की सरकार में मंत्री रहते अपने क्षेत्र में पैदल घूमते थे और औसतन एक दिन में 12 किलोमीटर पैदल चलते थे,क्योंकि गांव में सड़क थी ही नहीं.ये बाते बिहार के मुख्पमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही.लालू-राबड़ी का बिना नाम लिए उनके शासनकाल पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे.और गांव में तो सड़क काम नामोनिशान नहीं था.

इसलिए जब नवंबर 2005 में बिहार की जनता ने उन्हें काम का अवसर दिया तो वे राज्य के विकास और समाज में सुधार के लिए काम करना शुरू कर दिया और आज तक उसी काम को आगे बढा रहें हैं.