JHARKHAND NEWS : मंत्री हाफिजुल हसन ने संभाला पदभार, नगर विकाश एवं आवास विभाग भी गया सौपा
Edited By:
|
Updated :10 Jul, 2024, 01:48 PM(IST)
राँची : मंत्री हाफिजुल हसन ने आज अपना पदभार संभाला. बता दें की, इस बार हाफिजुल हसन की जिम्मेदारी ओर बढ़ी है, नगर विकाश एवं आवास बिभाग भी उनको सौपा गया है इसके साथ उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन बिभाग,पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य बिभाग भी है. विभाग के अधिकारियों ने उनको गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया.
पिता हाजी हुसन अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव जीतकर बने थेविधायक
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हफीजुल हसन मधुपुर से विधायक हैं. 2021 में पिता हाजी हुसन अंसारी के निधन के बाद वह उपचुनाव में जीतकर विधायक बने और अब तक तीन बार मंत्री बन चुके हैं. 50 साल के हफीजुल हसन माइनिंग सर्वे में डिप्लोमाधारी हैं. बता दें की, खेल मंत्री रहे हफीजुल का कद इस बार बढ़ाया गया है.