BIHAR NEWS : मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बड़ा बयान,बोले- दलित का बेटा हूं, विरोधियों के सीना पर चढ़कर राजनीति करूंगा

Edited By:  |
Minister Ashok Chaudhary made a big statement, saying, "I am a Dalit's son, I will do politics by climbing on the chests of my opponents." Minister Ashok Chaudhary made a big statement, saying, "I am a Dalit's son, I will do politics by climbing on the chests of my opponents."

पटना:-बिहार चुनाव से पहले मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बड़ा बयान,बोले- आरोप प्रत्यारोप करने और किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी,विरोधियों के सीना पर चढ़कर राजनीति करूंगा,दलित का बेटा हूं,किसी से कम बाबा ने हृदय में जगह नहीं दिया हैं अदालत का निर्णय लंबा होता है,मैं जनता की अदालत में जा रहा हूं,दो महीने में रिजल्ट आएगा।

इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अशोक चौधरी जी मंत्री हैं और उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उस आरोप का उन्होंने जवाब दिया है. यह उनका मामला है और स्कूल के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी सफाई उनको देनी है उसको कैसे टेकल करना है वह स्वयं अशोक चौधरी जानते हैं. हम लोगों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है स्वयं अशोक चौधरी जी ऐसे बयान देकर करके उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया है और अशोक चौधरी जी देखेंगे. जनता की अदालत में सबको जाना है और जनता खुद फैसला करती है निश्चित तौर पर चुनाव होंगे तो चुनाव में भी जनता फैसला करेगी.

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि बिहार के वर्तमान सरकार के भ्रष्टतम मंत्रियों की सूची धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. अशोक चौधरी जी लाख अपनी बचाव में कहानीयाँ कहते रहे लेकिन जनता के बीच में उन्हें आकर के यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उन्होंने इतना काला धन कैसे जमाया है. इतनी संपत्ति के मालिक बनकर जिस तरीके से अपने आप को पाक साफ बता रहे है. कहीं ना कहीं उनके भ्रष्टाचार को जो संरक्षण मिला है इस सरकार में उसको ही स्पष्ट उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है. और यह भी स्पष्ट करना होगा नीतीश कुमार जी को आखिर ऐसे मंत्रियों से उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिलवाया.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि 3cसे समझौता नहीं करने वाले मुख्यमंत्री जी को क्राईम करप्शन पर मुंह खोलना चाहिए. जिन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं एसे मंत्री से अभिलंब इस्तीफा लेना चाहिए. आखिर नीतीश कुमार जी पूरे प्रकरण में मुख क्यों नहीं खोल रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार जी को आगे जाकर पब्लिक डोमेन में बतानी चाहिए. मंगल पांडे जी सम्राट चौधरी अशोक चौधरी सहित कई कैबिनेट के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और इन सारे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी क्या दर्शाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने क्राईम करप्शन से समझौता कर लिया है और उनके कारण बिहार आज रसातल में पहुंच गया है.

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि राजनीति में और विशेष तौर पर जब चुनावी समय आता है तो इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लोगों के बीच में और पार्टियों के बीच में आम सी बात होती है. जो आरोप लगे हैं उन आरोपों के आलोक में अशोक चौधरी जी ने न्यायालय में इसको लेकर के फाइल किया है. और यह मामला कोर्ट में है. अशोक चौधरी ने कहा है कि एक दो महीने में हमें इलेक्शन में जाना है और जो परिणाम आएगा वह डिसाइड कर देगा. जनता की अदालत में चीज बहुत जल्दी तय होती है और अशोक चौधरी बिल्कुल सही कहा कि जनता तय करेगी.

जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा कि सर्वदलीय नेता अशोक चौधरी भ्रष्टाचार के चासनी में लिप्त है. जैसे चासनी में कोई मधुमक्खी गिर जाती है तो फड़फड़ती है उसी तरीके से यह फड़फड़ा रहे हैं. इनको न्यायपालिका जाना नहीं है क्योंकि इनके पास सबूत है नहीं. यह पूरी तरीके से फंस गए हैं और बिहार के सबसे भ्रष्टतम नेताओं में जब गिनती होगी तो इनकी गिनती नंबर एक पर होगी. जनता के अदालत में यह जाते हैं नहीं चुनाव लड़ते हैं नहीं तो अब इनके पास ना न्यायपालिका का रास्ता है ना जनता की तरफ का रास्ता है. इनको अब घर बैठना है और जब यह कह रहे हैं कि हम जनता की अदालत में जा रहे हैं उनका यह कहना है कि वह सरेंडर कर चुके हैं वह घर बैठ चुके हैं. जनता ने इनकी छुट्टी कर दी है और उनके साथ-साथNDAका भी जाना इस वक्त तय है.


पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट