BIHAR ELECTION 2025 : सहरसा में “स्वीप के तत्वावधान में ‘दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली’ का हुआ सफल आयोजन”

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

सहरसा : स्वीप (SVEEP)सहरसा के तत्वावधान में शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को“PWD (दिव्यांग) मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली”का सफल आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा निर्वाचन के संदर्भ में विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा जिले में“शत-प्रतिशत मतदान”सुनिश्चित करना रहा.

रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार,स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,नोडल पदाधिकारी,स्वीप कोषांग वैभव कुमार,स्वीप आइकन संचिता बसु,जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र तथा सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली को रवाना करते हुए सभी पदाधिकारियों ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

इस रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाता,विद्यार्थी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री और“मतदान हमारा अधिकार है”, “शत-प्रतिशत मतदान,सशक्त लोकतंत्र की पहचान”, “पहले मतदान,फिर जलपान”जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा.

जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि—

“मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है. प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को पूर्णतः सुगम,सुलभ एवं सुलभ्य बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर,रैम्प,ट्राईसाइकिल,वाहन सुविधा तथा आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा. सहरसा जिला इस बार‘शत-प्रतिशत मतदान’के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिएप्रतिबद्धहै.”

सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट--