सुपौल में खनन विभाग की टीम पर हमला : हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 4 जवान समेत खनन इंस्पेक्टर घायल
सुपौल जिले में अवैध बालू खनन को रोकने गई खनन टीम पर हमला हुआ। जिसमें खनन इंस्पेक्टर सहित 4 जवान को चोटें आई है। जबकि दूसरे पक्ष से ग्रामीणों में एक महिला भी जख्मी है। जिनका इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में चल रहा है। यह घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के टॉल टैक्स के पास लक्ष्मीनियां में घटी है।
सीएम जनता दरबार में पड़े आवेदन पर जांच को पहुंची थी टीम
खनन इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन के अनुसार अवैध खनन को लेकर सीएम के जनता दरबार में आवेदन पड़ा था। जिसके बाद वे जांच करने गए तो वहां अवैध खनन का बालू और ट्रैक्टर को जब्त करने की करवाई करने लगे। इतने में वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट से खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें 4 जवानों को भी चोट लगी है। वहीं, खनन इंस्पेक्टर के सिर में चोट आई। इसके अलावे इस घटना के दौरान दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हुई। सभी घायलों का त्रिवेणीगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि अवैध खनन से लाखों अवैध कमाने वाले तस्कर अब प्रशासन को भी टक्कर दे रहे हैं।