निरसा में खनन विभाग का छापा : मुगमा स्थिति सक्षम उद्योग में छापेमारी, दो ट्रक सहित भारी मात्रा में कोयला बरामद
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा स्थित सक्षम उद्योग में सोमवार की दोपहर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर के नेतृव में छापेमारी की गई। छापेमारी होते ही फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूर एवं कर्मी पिछले दरवाजे से फरारा हो गए। जब्त कोयले को इसीएल के हवाले कर दिया गया। जिसे हाइवा के माध्यम से सेन्ट्रल पुल साईंडिंग भिजवा दिया गया। वही जब्त दोनों ट्रकों को निरसा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जब्त ट्रक में से एक ट्रक में पोड़ा कोयला लदा हुआ था। छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
छापेमारी टीम के नेतृत्व कर रहे जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर सक्षम उद्योग में छापेमारी की गई है। जहां भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित दो ट्रक को पकड़ा गया है। जब्त कोयले को इसीएल को सुपुर्द किया जा रहा है। सीआईएसएफ और निरसा पुलिस की टीम साथ मे है। भट्टा की जांच की जा रही है। जिसके बाद इसके मालिक एवं इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर कच्चा कोयला को पोडा कर अन्य स्थान भेज जाता था। जब्त कोयले का वजन कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।