BIG NEWS : कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद, हथियार तस्करों में मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
Mini gun factory exposed in Katihar Mini gun factory exposed in Katihar

KATIHAR :कटिहार पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है, जिसमें दो कट्टा, चार मास्केट बंदूक, सात कटिंग ब्लेड, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, आठ ग्राइंडिंग स्टोन, हथौड़ी और अन्य औजार बरामद किए हैं।

कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

जिले के एसपी वैभव शर्मा ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक में 20 नवंबर 2024 को IFL नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार से हथियार के बल पर लगभग 65000 लूट लिए गए थे, जिसे पुलिस ने छापेमारी कर लुटेरा रेजाउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

जब जांच की गई तो लुटेरे रेजाउल के घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी, जिसे पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के समान बरामद किए। इसके अलावा कई अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद हुए। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सेमापुर में हुए लूटकांड में बड़ी कजरा बरारी के रहने वाले रेजाउल अंसारी का नाम सामने आया है, जो घटना के बाद से ही फरार था।

कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर ही इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। कटिहार पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए न केवल लूटकांड का खुलासा किया है बल्कि अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में भी सफलता पाई है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं क्योंकि जांच अभी जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।