BIG NEWS : बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, रिटायर्ड शिक्षक के घर में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध धंधा, हथियारों के जखीरा के साथ 7 गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Mini gun factory exposed in Buxar  Mini gun factory exposed in Buxar

BUXAR :बक्सर में मिनी गन फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में दर्जनों अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। साथ ही 7 कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी बात ये है कि ये पूरा अवैध धंधा रिटायर्ड शिक्षक के घर में धड़ल्ले से चल रहा था।

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

ये पूरा मामला बक्सर के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चांद गांव का है। बक्सर पुलिस ने इस छापेमारी में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनों को भी जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक समेत 7 लोगों को दबोचा है। इनमें 5 लोग मुंगेर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुंगेर के रहने वाले सभी 5 लोग महीने भर पहले आए थे लेकिन बक्सर पुलिस का मानना है कि ये बीते तीन महीनों से यहां हथियार बना रहे हैं।

पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश में जुट गई है। इस पूरे मामले के संबंध में बक्सर के पुलिस कप्तान ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि रिटायर्ड शिक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्त्व के घर में मिनी गन फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके बाद डुमरांव DSP आफक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई और फिर 7 लोगों को मौके से दबोच लिया गया।

हथियारों का जखीरा बरामद

फिलहाल इस छापेमारी के दौरान बक्सर पुलिस ने मौके से 36 पिस्टल टाइगर प्ले, 35 पीस कॉर्क रॉड, बैरल 33 पीस, बट-20 पीस, तीन ड्रिल मशीन, 1 लेंथ मशीन, एक ग्राइंडर और तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। बताया ये भी जा रहा है कि CCTV कैमरे के जरिए फैक्ट्री के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जाती थी और मॉनिटर से ही सबकुछ कंट्रोल होता था।