माइंड फेस्ट 2024 का हुआ उद्घाटन : 1000 से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन, IIT बॉम्बे और IIT रुड़की के स्टूडेंट्स भी हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
 Mind Fest 2024 inaugurated  Mind Fest 2024 inaugurated

PATNA : IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से माइंड फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया, जिसका रेरा चेयरमैन विवेक सिंह ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के 1000 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

IIT बॉम्बे और IIT रुड़की के स्टूडेंट्स भी फेस्ट में शामिल हुए। रेरा के चेयरमैन विवेक सिंह खुद क्विज प्रतियोगिता में बच्चों के साथ शामिल हुए। माइंड फेस्ट प्रतियोगिता में इण्डिया क्विज, word bee, क्रिएटिव राइटिंग, cryptic क्रॉसवर्ड, जेनरल क्विज जैसे सेगमेंट रखे गए।

आपको बता दें कि 23 जून तक माइंड फेस्ट का आयोजन हो रहा है। फेस्ट में विजेता स्टूडेंट्स को 5 हजार रुपये लेकर 20 हजार रुपये तक की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।

23 जून को निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी-

क्रिएटिव राइटिंग (सुबह 10 बजे)

जनरल क्विज (सुबह 11 बजे)

सभी श्रेणी के शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार के लिए 5000 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक की राशि निर्धारित की गई है।