मैट्रिक रिजल्ट के बाद मचा कोहराम : परीक्षा में फेल होने से दुखी BEGUSARAI की छात्रा ने अपनी जीवन लीला ही खत्म कर ली...
Begusarai: बेगूसराय में दसवीं परीक्षा देने के बाद रिजल्ट में फेल करने से आहत छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना छौराही थाना क्षेत्र के सावत पंचायत अंतर्गत बखड़ा गांव की है।
बताया जाता है नारायण पासवान की 16 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी। कल मैट्रिक परीक्षा वर्ग का रिजल्ट आने पर सुमन कुमारी गणित विषय में कम नंबर लाने की वजह से परीक्षा में फेल कर गई थी। इसी से आहत होकर उसने रात के अंधेरे में छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों से बताया कि रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रा काफी सदमे में थी पर उनलोगों ने ढांढस भी बाधंया था पर किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह का आत्मघाती कदम उठायेगी ....पर उसने सबसे छुपकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मां रंजन देवी का रो-रोकर हाल बुरा है। थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।