मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम : अमृत वाटिका में झंडोत्तोलन व पौधरोपण कर मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
निरसा : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद के द्वारा जेकेआरआर उच्च विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम देश के वीर सपूतों को याद करते हुए 09 अगस्त से 15 अगस्त घर घर तिरंगा फहराने तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम पर आये सभी को बताया गया. साथ ही चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी ने मौजूद सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों को देश को आगे बढ़ाने हेतु दृढ़संकल्प लेते हुये शपथ दिलाई.
अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम सभी क्षेत्र के सभी वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होना है. मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिला पट का निर्माण किया गया व अमृत वाटिका में झंडोत्तोलन व पौधरोपण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया.
बताते चलें कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के कोने कोने से माटी का संग्रह कर दिल्ली भेजा जाना है, जिसे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थापित किया जाएगा.