टाल इलाके में जल जमाव से परेशान किसान : पानी निकासी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और एनटीपीसी की बैठक

Edited By:  |
Meeting of sub-divisional officer and NTPC regarding water drainage Meeting of sub-divisional officer and NTPC regarding water drainage

बाढ़। पंडारक प्रखंड के सरहन डैम और बरसात के पानी से टाल इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सैकड़ों बीघा खेत पानी में डूबने से खेती लायक नहीं रहे और किसान भारी संकट में हैं। करीब12गांव के किसान इस समस्या से प्रभावित बताए जा रहे हैं। इसको लेकर बाढ़ अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में, एनटीपीसी के अधिकारी और किसानों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में जल्द पानी निकासी की व्यवस्था पर सहमति बनी।


अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा की हजारों किसान प्रभावित हैं। उनकी समस्या जल्द दूर करने के लिए बड़े-बड़े ह्यूम पाइप लगाए जाएंगे जिससे पानी निकलेगा।बैठक में किसानों ने अपनी सहमति दी और प्रशासन ने आश्वासन दिया कि काम जल्द शुरू किया जाएगा। इससे जहां किसानों की परेशानियाँ कम होंगी, वहीं विकास कार्यों पर लगी बाधा भी दूर होगी।

बाढ सेअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट