मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भाकपा-माले का सवाल : दीपांकर भट्टाचार्य बोले-15 लाख प्रवासी मजदूरों का दस्तावेज बाकी

Edited By:  |
matdata suchi punrikshan per bhakpa-male ka sawal matdata suchi punrikshan per bhakpa-male ka sawal

पटना:भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान भी राजनीतिक दलों केBLA (Booth Level Agent)से जुड़े सवाल उठे थे.

दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया है कि बिहार में इस मामले को लेकर अब तक सिर्फ भाकपा-माले ने ही गंभीर पहल की है. पार्टी की ओर से10आपत्तियाँ दर्ज कराई गई है.

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए तय की गई समय सीमा बेहद कम है.“अभी भी लाखों प्रवासी मजदूर हैं जिनके दस्तावेज जमा नहीं हो पाए हैं. ऐसा अनुमान है कि लगभग15लाख लोगों का नाम अभी भी सूची में जुड़ना बाकी है. ऐसे में समय सीमा बढ़ाना ज़रूरी है.

तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर दीपांकर ने कहा पिछले चुनाव में भी हमने तेजस्वी यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी उसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.