माता-पिता से मिलने पहुंचे 'कालीन भईया' : भागदौड़ भरी लाइफ में ले रहे सुकून के पल, दोस्तों संग बनाया लिट्टी
गोपालगंज : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इनदिनों अपने पैतृक गांव में छुटियाँ एंजॉय कर रहे हैं। अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ भागदौड़ भरी लाइफ में कुछ सुकून के पल निकल कर गांव में मस्ती कर रहे हैं। वहीँ दोस्तों संग लिट्टी के भी मजे लूट रहे हैं।
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी अपने पैतृक गांव गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव मे अपने माता पिता से मिलने पहुचे हैं।उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिनों से वे अपने गांव में ग्रामीणो के साथ खूब इंजॉय कर रहे हैं। पंकज अपने पिता पंडित बनारस तिवारी ,माता हेमवती देवी ,बड़े भाई विजेंद्र तिवारी के साथ छुट्टिय एन्जॉय कर रहे हैं।
उन्होंने कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में बताया है कि इस बार वे 6 माह बाद गांव में माता पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आये है। यहाँ बड़े आनंद से है बोरवेल पर नहा रहे हैं, परिजनों संग लिट्टी बना रहे हैं। भागमभाग के निकलकर गांव आये है यहाँ इतमिनान मिलता है लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है।
वहीँ जब उनसे सवाल किया गया कि आप अक्सर अपने फिल्म रिलीज से पहले गांव आते हैं। इसके जवाब में पंकज ने बताया कि यह महज एक संयोग है कि कोई फ़िल्म रिलीज होने से पहले अपने गांव माता पिता का आशीर्वाद लेने गांव होते हैं। इस बार वे शेरदिल रिलीज होने के बाद घर पहुँचे है। उन्होंने बताया कि उनकी आनेवाली फिल्मों में फुकरे 3 ,ओ माई गॉड 2 ,वेव सीरीज मिर्जापुर 3 जल्द आनेवाली है।