शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद कुंदन ओझा : प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि, चीनी सैनिकों के साथ लड़ते हुए शहीद हुआ था साहिबगंज का लाल
साहिबगंज :भारत चीन सीमा पर लद्दाख के गलवान घाटी में आज ही के दिन 16 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में देश की खातिर लड़ते हुए शहीद हुए साहेबगंज के लाल शहीद कुंदन ओझा की चौथी शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव डिहारी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद के पिता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पुष्पांजलि के दौरान शहीद के पिता अपने पुत्र को याद कर विह्वल हो उठे। विह्वल होता देख डीएफओ मनीष तिवारी ने उन्हें ढाढ़स बंधाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद के पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं शहीद के पिता ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् का सिंघनाद करते हुए उपस्थित लोगों में उत्प्रेरणा भरने का काम किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि कोई भी युवा हो या देशवासी वे चाहे किसी भी व्यवसाय में हो देश को सम्मान एवं प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए प्राथमिकता देना ही शहीदों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
साहिबगंज से अरविंद ठाकुर की रिपोर्ट