Bihar : दहेजलोभियों की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुरालवालों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Married woman becomes victim of dowry hunters Married woman becomes victim of dowry hunters

BEGUSARAI :बेगूसराय में विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पीट-पीटकर और फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव की है। बताया जाता है कि कुम्हारसो गांव निवासी चांद आलम की शादी करीब 3 साल पहले मोमिना खातून के साथ हुई थी।

मोमिना खातून के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से लगातार चांद आलम दहेज के रूप में कुछ-कुछ सामान की डिमांड करते रहता था, जिसे मायके वालों द्वारा समय-समय पर पूरा भी किया जा रहा था। इसके बावजूद मोमिना खातून को पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। 21 नवंबर की रात मारपीट कर और फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना उसके पड़ोसियों द्वारा मायके वालों को दी गई तो परिजन कुम्हारसो गांव पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना गढ़पुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम से भी घटनास्थल की जांच कराई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और अब उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस कार्यालय ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

उस वक्त किसी परिजन द्वारा घटना के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई। FSL टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।