मार्केटिंग सुपरवाइजर पर गिरी गाज : गढ़वा बाजार समिति के एमडी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

Edited By:  |
Reported By:
marketing superwiser per giri gaaj marketing superwiser per giri gaaj

गढ़वा: बाजार समिति गढ़वा के मार्केटिंग सुपर वाइजर रमेश शर्मा पर अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. बाजार समिति के एमडी ने तत्काल प्रभाव से रमेश शर्मा को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

गौरतलब है कि रमेश शर्मा ने बाजार समिति में अवैध राशि की वसूली करते हुए 52 लोगों से बाजार समिति परिसर में अतिक्रमण कराया था. इसके अलावे सभी से अवैध वसूली किया जा रहा था. वहीं बाजार समिति परिसर से अवैध पेड़ की कटाई की गई थी. इसको लेकर पणन सचिव ने बाजार समिति के एमडी से शिकायत की थी. इस शिकायत के आलोक में एमडी ने गढ़वा डीसी को पत्र लिख कर जांच करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में डीसी ने जब इसकी जांच कराई तो मामला सत्य पाया गया जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई. पणन सचिव ने कहा कि मेरे द्वारा शिकायत किया गया था जिसके अलोक में यह कार्रवाई की गई है.